अरे भइया क्या जुगाड़ है! गाड़ी में नहीं था AC तो लगा दिया सीलिंग फैन, नेतिजन्स बोले- `कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है इंडिया का`
Viral Jugad Video: दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी बिल्कुल भी नहीं है. बड़ी सी बड़ी मुश्किल का हल लोग अपने सस्ते जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कार के अंदर सीलिंग फैन फिट किया हुआ है. वीडियो पर लिखा है 'NO AC NO PROBLEM'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है इंडिया का', तो वहीं दूसरे ने लिखा 'ये जुगाड़ इंडियन सड़कों के लिए नहीं है'...