दो अंकल ने मिलकर ट्रेन में जमाई महफिल, गाया `ये दिल दीवाना` सॉन्ग, टैलेंट देख Vibe करने लगी जनता
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो आपको भी देखना चाहिए. वायरल वीडियो में दो अंकल मुंबई की लोकर ट्रेन में महफिल जमाते हुए दिख रहे हैं. एक अंकल गाना गाते हैं तो दूसरे अंकल अंगुलियों से धुन बनाते हुए दिख रहे हैं. दोनों मिलकर इतना अच्छा गाते हैं कि जनता भी वाइब करने लगती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_minihaboo नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...