तेज बारिश देख निकल गया अंकल का `रेन डांस`, बीच सड़क पर ऐसे नाचे जैसे कोई मोर, वायरल हुआ Video
Uncle Dance: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल तेज बारिश में बहुत ही धांसू डांस कर रहे हैं. उनके डांस स्टेप किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि अंकल का डांस बारिश में नाचने वाले मोर की तरह है. आप भी देखें अंकल का ये डांस...