सिंगल लोग दूर रहें! मार्केट में कपल्स के लिए आ गया नया छाता, Video देख यूजर्स बोले- `पोपटलाल को देदो`
Viral Couple Umbrella: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने धूम मचाया हुआ है. हालांकि सिंगल लोगों थोड़े नाराज भी हैं. दरअसल वीडियो में कपल्स के लिए छाता नजर आ रहा है. शख्स बताता है कैसे कपल्स वाले छाते को इस्तेमाल किया जा सकता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @master_ashishhh नाम के पेज से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...