Metro में थिरकते हुए शख्स का वीडियो वायरल, तारीफ करने की जगह लोगों ने comments में कर दिया ट्रोल
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो की भीड़ की बीच डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो जब वायरल हुआ तो लोगों ने टेलेंट की तारीफ करने की जगह उसें कमेंट्स में ट्रोल कर दिया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mithunpefomer_01 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.