दीदी कर क्या रही हो? `चप्पल` से मेकअप करते हुए महिला का Video वायरल, लोग बोले `यही देखना बाकी था!`
Chappal Viral Makeup Video: महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. मेकअप करने के लिए बाजार से काफी महंगी-महंगी चीजें भी खरीदती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल वायरल वीडियो में महिला चप्पल से मेकअप करते हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं महिला चप्पल से लिपस्टिक भी लगाती हैं. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है "यही देखना बाकी था", तो वहीं दूसरा लिखता है "क्या मजबूरी रही होगा पता नहीं."