ले लप्पड़, दे झापड़: सीट को लेकर दो औरतें ऐसे लड़ी जैसे हो रही WWE फाइट, हाथापाई का Video वायरल
Viral Women Fight Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बस-ट्रेन की छोटी-मोटी लड़ाई के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा जिसमें बात हाथापाई तक पहुंच गई. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स पर @gharkekalesh हैंडल से एक वीडियो शेयर हुई है जिसमें दो औरते बस की सीट के लिए बहुत जबरदस्त तरीके से लड़ते नजर आ रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कैसे दोनों एक दूसरे के बाल पकड़-पकड़ कर मार रही हैं.