पैदा होते ही दिखे बच्ची के 32 दांत, प्यारी सी smile छू गई लोगों के दिल, वीडियो शेयर कर मां ने कही ये बात
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पैदा हुई बच्ची के 1,2,3 नहीं बल्की पूरे 32 दांत है. वीडियो देख अधिकतर लोग हैरान रह गए. वीडियो को बच्ची की मां ने इंस्टाग्राम अकाउंट @nika.diwa से शेयर किया है. वीडियो शेयर कर लिखा कि सकी बेटी एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुई थी जिसमें उसके 32 दांत थे. देखें ये वीडियो...