दनादन गुलाटी मारता रहा लड़का, तभी साइकिल वाली लड़की ने मारी एंट्री और हो गया `गेम ओवर`, देखें मजेदार Video
Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का बीच सड़क पर बंदर की तरह दनादन गुलाटी मारता है. तभी एक लड़की साइकिल पर सवार होकर अचानक आ जाती है और लड़का टकरा जाता है. ये वीडियो काफी लोगों को मजेदार लगा तो कुछ ने लड़की की स्थिति पर चिंता भी जताई. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @deepakfliper_05 अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...