DJ बंद करवाने आई पुलिस के साइरन पर ही नाचने लगे लड़के, Video देख लोग बोले `एक से एक नमूने भरे हैं...`
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के पुलिस के साइरन की धुन पर ही नाचना शुरू कर देते हैं. वीडियो के ऊपर लिखा है DJ बंद करवाने आए थे. वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिस DJ बंद करवाने आई होती हैं और लड़के पुलिस के साइरन पर ही नाचना शुरू कर देते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. लोग वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं एक का कहना है कि 'एक से एक नमूने भरे हैं देश में', तो वहीं दूसरे का कहना है 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'. आप भी देखें ये वीडियो...