कटोरा कट का जमाना गया, अब ट्रेंड में आया `Fan Cut`, वीडियो देख लोग बोले `हेयरकट का स्टाइल कैजुअल है!`
Viral Haircut Video: आपने बचपन में कटोरा कट तो सुना ही होगा. आज भी जब माता-पिता अपने बच्चों के बाल कटवाने जाते हैं तो कटोरा कट करवाते हैं. इसकी बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अब नया ट्रेंड बाजार में आया है जिसका नाम है "Fan Cut". सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लड़की के बाल पंखे के कैप लगाकर काटता है. वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट में लिखा हेयरकट का स्टाइल कैजुअल है, तो वहीं दूसरे ने लिखा मर जाउंगी लेकिन ये कट नहीं करवाउंगी. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chattisgarhwale नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...