पीछे देखो पीछे! जब स्विमिंग पूल में अचानक आ गया Tiger, फिर जो लोगों का हुआ; आप खुद ही देख लो
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक स्विमिंग पूल में पार्टी कर रहे हैं. तभी अचानक पीछे से बाछ यानी की Tiger आ जाता है. ये देखकर पूल में तैर रहे सभी लोग भागने लगते है. जबकि एक शख्स बाहर आकर इतना डरा होता है कि पानी में फिसलकर गिर जाता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thebilllionaireslifestyle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो...