केले के गुच्छे को पहले खौलते तेल में तला, फिर बना दिये अजीब पकोड़े, लोग बोले- आजकल कुछ भी हो सकता है
Viral Banana Pakode: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर शायद आपका मन खराब हो जाए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @crispyfoodstation नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला केले के गुच्छे को खौलते तेल में तलती है फिर किसी मिक्सचर में डुबोकर फिर तल देती है जिससे पकोड़े जैसी कुछ डिश तैयार हो जाती है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी, वहीं एक यूजर ने कमेंट किया 'Rip banana'. आप भी देखें ये वीडियो और फिर बताइए आपकी राय क्या है...