कांचीपुरम (तमिलनाडु): तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कांचीपुरम (Kanchipuram) के एक मंदिर के जीर्णोद्धार में लगे ग्रामीण उस वक्त खुशी से झूम उठे. जब उन्हें मंदिर के गर्भगृह के पास आधा किलो सोना (Gold) जमीन में दबा मिला. हालांकि उनकी यह खुशी थोड़ी देर तक ही टिक सकी. अधिकारियों की टीम ने सूचना मिलते ही उस सोने को जब्त कर सरकारी खजाने में जमा करा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिरों के शहर उतीरामेरूर में दबा मिला सोना
जानकारी के मुताबिक चेन्नई से करीब 90 किमी दूर उतीरामेरूर (Utiramerur) शहर है. यहां पर बहुत सारे प्राचीन मंदिर है, जिसके चलते इसे मंदिरों (Temple) का शहर भी माना जाता है. उतीरामेरूर में कई सदी पुराना चोल काल के दौरान बना भगवान शिव का एक मंदिर भी है. जो देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा था. गांव के लोग अपने स्तर पर इस मंदिर के जीर्णोद्धार में लगे हुए थे. उसी दौरान उन्हें गर्भगृह की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे आधे किलोग्राम वजन का ‘सोने का सामान’ (Gold) दबा मिला. 


सरकारी अधिकारियों ने जब्त कर लिया मंदिर का सोना
सूचना मिलते ही अधिकारी मंदिर (Temple) में पहुंचे और सोने को सरकार को सौंपने की मांग की. श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के आदेश का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि यह मंदिर की संपत्ति है. जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद इस सोने को मंदिर में उसी जगह पर दोबारा स्थापित किया जाएगा. लेकिन अधिकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद उनकी लोगों के साथ झड़प हो गई. लोगों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल गांव में बुला लिया और ग्रामीणों की नाराजगी के बावजूद सोना (Gold) जब्त करके एक बॉक्स में पैक करवा दिया. इसके बाद वे उस बॉक्स को सील करके अपने साथ ले गए. इस सोने को रविवार को सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया. 


ग्रामीणों ने अधिकारियों की जबरदस्ती पर जताई नाराजगी
अधिकारियों की कार्रवाई से नाराज लोगों ने इसे सनातन धर्म के लोगों के साथ अन्याय बताया. लोगों ने कहा कि ऐसी जबरदस्ती केवल हिंदू धर्म स्थलों के साथ ही देखी जाती है, बाकी धर्मों की ओर सरकार भय की वजह से देख तक नहीं पाती. ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर (Temple) की सीढ़ियों के नीचे सोना (Gold) रखना शुभ माना जाता है और यह परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह का सोना ले जाकर अफसरों ने यह परंपरा भंग कर दी है. 


ये भी पढ़ें- हिंदू और जैन धर्म के लोगों ने क्यों मांगा कुतुब मीनार परिसर में पूजा का अधिकार? जानिए पूरा मामला
 
करीब 565 ग्राम है सोने का वजन
वहीं ग्रामीणों से सोना (Gold) जब्त करने के अभियान की अगुवाई करने वाली राजस्व संभागीय अधिकारी विद्या ने कहा कि बरामद जूलरी सोने जैसी लग रही है. लेकिन अभी तक उसका सही आकलन नहीं हो सका है. इसका वजन करीब 565 ग्राम है. अब वरिष्ठ अधिकारी फैसला करेंगे कि ये सोना मंदिर (Temple) को वापस करना है या नहीं. (इनपुट भाषा)


LIVE TV