Viral News: डेटा सिक्योरिटी की उड़ी धज्जियां, भेलपुरी के कागज पर छपा था अंजान शख्स का कॉल रिकॉर्ड, दावों की खुली पोल
Trending News: ट्विटर पर एक ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक भेलपुरी के कागज पर डेटा रिकॉर्ड नजर आता है. इस ट्वीट को करते हुए प्रेरणा लीधू डेटा सुरक्षित कंपनी को फटकार लगाती हैं.
Call Record Data: आज के डिजिटल समय में पैसा कोई भी बहुमूल्य चीज नहीं रह गया है क्योंकि आज के वक्त पर डेटा सबसे ज्यादा बड़ी चीज मानी जाती है. लोग डेटा की सहायता से बहुत ही बड़ी-बड़ी चीजें प्राप्त कर लेते हैं. कई बार तो विदेशों में भी चुनावों के समय पर इस बात का धावा बोला जाता है कि वहां के नेताओं ने डेटा चोरी करके खुद को मजबूत बना लिया है. कई बार हम डेटा चोरी जैसी खबरें भी सुन लेते हैं. इसी बीच एक महिला इस बात को देखकर हैरान हो गई कि भारत में इतना सारा डेटा बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता है.
महिला ने ट्वीट कर खोली कंपनी की पोल
ट्विटर की एक यूजर प्रेरणा लीधू (@PLidhoo) ने हाल में ही अपने अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. उस फोटो में उसने भारत में डेटा को सुरक्षित रखने वाली कंपनी की धज्जियां उड़ा दी है. प्रेरणा के पोस्ट को देखकर लोग हैरान हो गए हैं क्योंकि डेटा के आधार पर आज के समय में इंसान का पूरा निजी जीवन खतरे में आ सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि डेटा अभी भेलपूरी की दुकान पर पड़ा हुआ नजर आया था.
भेलपुरी के कागज पर मिला कॉल रिकॉर्ड
प्रेरणा ट्विटर पर एक फोटो शेयर करती है जिस फोटो में साफ नजर आता है कि संदीप राणे नाम के शख्स की उसमें आइटमाइज्ड कॉल की डिटेल दी हुई है. उसी के साइड में ही लोगो से पता चल जाता है कि उनका नेटवर्क वोडाफोन का होगा. एक कागज पर पूरी कॉल रिकॉर्ड की जानकारी दी हुई थी. इसी के साथ साथ इस फोटो को शेयर करते हुए प्रेरणा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, "भारत में डेटा प्राइवेसी एक मजाक बन चुका है और अभी-अभी मैंने मिस्टर राणे के कॉल रिकॉर्ड पर भेलपुरी खाई है."
लोगों ने खूब किया रिट्वीट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ट्वीट 2 जून को किया गया है और यह बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस ट्वीट को 12000 से भी ज्यादा लाइक मिले हैं. साथ ही साथ हजारों लोगों ने इसे रिट्वीट भी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें:
Trending News: बाप-बेटे ने बोतल में मैसेज लिखकर नदी में फेंका, 2 महीने बाद हुआ ऐसा चमत्कार!
Trending News: ये है इतिहास की सबसे सस्ती ट्रैवल डील, 750 रुपये में एक महीने इस देश में फ्री घूमने का मौका!