Workers Found Gold Coins: कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनमें खुदाई के दौरान कोई खजाना या दुर्लभ चीज मिलने का पता चलता है और सामान जिसे मिलता है उसकी किस्मत चमक जाती है. आजकल ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बस अंतर इतना है कि खजाना मिलने के बाद भी खजाना ढूंढने वाले की किस्मत नहीं बदली है. दरअसल, एक घर में शौचालय बनाने के लिए खुदाई करते समय वहां काम कर रहे मजदूरों के हाथ एक खजाना लग गया. इसके बाद मजदूर इसे लेने के लिए आपस में ही झगड़ने लगे. इसके बाद उन्होंने काम भी पूरा नहीं किया और उसे बीच में ही छोड़कर चले गए. बात जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई.


शौचालय बनाने के लिए गड्ढे खोदते समय मिले सोने के सिक्के


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पूरा वाकया उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है. यहां के मछलीशहर में एक घर में शौचालय बनाने का काम चल रहा था. इसके लिए मजदूर गड्ढे खोद रहे थे. इस दौरान मजदूरों के हाथ एक तांबे का लोटा लग गया. मजदूरों ने देखा तो लोटे में सोने के सिक्के मिले. इसकी खबर उन्होंने घर के मालिक को नहीं दी. इसके बाद मजदूरों ने पहले तो इसके लिए आपस में लड़ाई की और काम छोड़कर चले गए. अगले दिन वे फिर सिक्कों के लालच में काम पर आए. किसी मजदूर ने घर के मालिक के बेटे को इस बारे में बता दिया. इसके बाद जब उसने मजदूरों से सिक्के मांगे तो उन्होंने उसे एक सिक्का दे दिया.



अंग्रेजों के जमाने के हैं सिक्के


मजदूरों और घर के लोगों ने यह बात सबसे छुपाने की कोशिश भी की. लेकिन बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ की. पहले तो उन्होंने इनकार किया, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उन्होंने सिक्के मिलने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने कुल 10 सिक्के बरामद किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सिक्के अंग्रेजों के जमाने के हैं. ये साल 1889 से 1912 के बीच के हैं. हालांकि, पुलिस अभी भी मजदूरों से पूछताछ कर रही है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर