Trending Post of 5th Class Kid: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल होती रहती हैं, जिसमें लोगों को रचनात्मकता देखकर हम दंग रह जाते हैं. अब ऐसे ही 5वीं क्लास के एक बच्चे की क्रिएटिविटी की पोस्ट ट्रेंड हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि इतना छोटा बच्चा ऐसा कैसे कर सकता है. बच्चे की क्रिएटिविटी ने लोगों का दिल जीत लिया और लोग इंटरनेट पर उसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि बच्चे ने ऐसा क्या लिख दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेश्वर पेरी ने शेयर किया है पोस्ट


यह पोस्ट पाथफाइंडर पब्लिशिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक महेश्वर पेरी ने शेयर किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरा बेटे ने कक्षा 5 के परीक्षा के पेपर में एक सवाल का जवाब दिया है.' 


महेश्वर पेरी के बेटे से सालाना एग्जाम में स्वतंत्रता-पूर्व युग में सामाजिक बुराइयों पर एक सवाल पूछा गया गया था. प्रश्न में लिखा था, 'अगर आप आजादी से पहले के युग में एक समाज सुधारक (Social Reformer) होते तो उस समय प्रचलित किस सामाजिक बुराई (social evil) से आप भारत को मुक्त करने की कोशिश करते. समझाइए क्यों?'



'मैं विधवाओं के लिए पुनर्विवाह एक्ट बनवाता'


इस पर पेरी के बेटे ने अपने जवाब में लिखा, 'मैं विधवा पुनर्विवाह अधिनियम (Widows Remarriage Act) बनवाना पसंद करता. अगर कोई महिला विधवा हो जाती है तो वह या तो सती हो सकती है या फिर उसे जिंदगी भर सफेद साड़ी पहनकर रहना पड़ता है. वह अपने बालों को बांधकर बाहर नहीं जा सकती हैं. ऐसे में अगर ये विधवाएं दोबारा विवाह कर सकती तो उनका जीवन और बेहतर होता.' 


लोग जमकर कर रहे बच्चे की सराहना


बच्चे के इस जवाब से उसकी टीचर भी बहुत खुश हुई. उसने उसे बेहतरीन जवाब मानते हुए 'वैरी गुड' दिया. वहीं जब महेश्वर पेरी ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग भी बच्चे की दयालुता और दूरदर्शी सोच की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि यह मां-बाप के संस्कार हैं, जो बच्चे में साफ तौर पर दिख रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह लड़का दया से भरा है. उसके दिल में दूसरे के प्रति दर्द झलकता है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे