Social Media Viral News: सोशल मीडिया पर एक बच्चा काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. इस बच्चे को बहुत से लोग ब्रिटेन (Britain) का मोस्ट पैंपर्ड बच्चा मानते हैं. दरअसल इसके पीछे बच्चे की मां का बहुत बड़ा हाथ है. इसकी मां (Mother) इस पर लाखों रुपये खर्च कर देती है. ये एक साल का बच्चा काफी शाही अंदाज में अपना बचपन (Childhood) गुजार रहा है. इस बच्चे का नाम जरीम अकरम (Jareem Akram) बताया जा रहा है. इस बच्चे के ऐसे ठाठ देखकर कई लोगों को तो बच्चे से ही जलन हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाही अंदाज में पाल रही है बच्चा


आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बच्चे की मां बच्चे को दूध (Milk) और शहद से नहलाती है. मां का कहना है कि वो खुद पर बहुत ही कम खर्चा करती है जिससे कि उसके बच्चे के लिए किसी भी तरह की कमी न रहे. इसलिए मां सेकेंड हैंड कपड़े (Second Hand Clothes) पहनती है. छोटे से बच्चे के पास मेहंगी-मेहंगी ज्वेलरी (Jewellery) भी हैं. 


लाखों कर देती है खर्च


'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मां अपने बच्चे पर लाखों रुपये तक खर्च (Spent) कर देती है. इस बच्चे के पास 72 हजार रुपये की चेन और 89 हजार रुपये का एक डायमंड ब्रेसलेट (Diamond Bracelet) भी है. मेहंगे ब्रांड्स के कपड़ों से लेकर जूतों तक, इस बच्चे का लाइफस्टाइल (Lifestyle) गजब का है. बता दें कि बच्चे की मां कासी अकरम (Kasey Akram) एक मॉडल और डांसर हैं लेकिन फिलहाल वो केवल अपने बच्चे पर ध्यान दे रही हैं.


ऐसा रहता है पूरे दिन का प्लान


बच्चे की मां सुबह-सुबह 6 बजे से उठकर बेबी के लिए ब्रेकफास्ट बनाती है. उसके बाद बच्चे को दूध और शहद से नहलाया जाता है. फिर बच्चे की मसाज करती है. इसके बाद बच्चा कार्टून देखता है. बता दें कि कासी 2020 में प्रेग्नेंट हुई थी जिसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर