नई दिल्ली: शादी-ब्याह के मौके पर मस्ती-मजाक चलता रहता है. किसी भी शादी में कई ऐसे रिश्ते (Relationship) होते हैं, जो हर दिल अजीज होने के साथ ही अपने साथ ढेर सारी शरारतें भी लाते हैं. इनमें सबसे खास देवर-भाभी और जीजा-साली का रिश्ता माना जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शादी का गजब मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे देखकर कोई भी दंग रह जाए.


दूल्हे के साथ हुई अजीब हरकत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इन वीडियो को देखकर कभी हंसी कंट्रोल नहीं होती है (Funny Video), कभी गुस्सा आता है तो कभी मन दुखी भी हो जाता है. हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वैसे यह काफी चौंकाने (Shocking Video) वाला भी है. दरअसल, स्टेज पर बैठे दूल्हे के साथ एक ऐसा मजाक किया गया कि वहां मौजूद हर शख्स बिल्कुल दंग रह गया.



दुल्हन की बहन ने किया किस


इस वीडियो (Wedding Video) में स्टेज पर दूल्हा बैठा हुआ है. उसके आस-पास मौजूद लोग उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. तभी दुल्हन की बहन यानी दूल्हे की साली दूल्हे के बगल में बैठ जाती है और अचानक झुककर उसे किस (Groom Kiss Video) करने लग जाती है. इस हरकत के बाद दूल्हा समेत हर कोई एकदम चौंक जाता है.


यह भी पढ़ें- क्या आपने कभी लहसुन वाली आइसक्रीम खाई है? जानिए दुनिया के सबसे अजब-गजब फ्लेवर


लोगों ने लिए चटकारे


जीजा-साली का रिश्ता (Relationship) काफी मजाक भरा माना जाता है. इस वीडियो पर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं. कुछ लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह हुआ क्या.. दुल्हन की बहन को अचानक क्या सूझा कि वो ऐसी हरकत कर बैठी. खैर, बात कुछ भी हो लेकिन यह वीडियो बहुत मजेदार बन पड़ा है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें