लुधियाना: आजकल सेल्फी (Selfie) लेना एक ट्रेंड बन गया है. खासकर युवा सड़क, रेलवे स्टेशन, पार्क या मॉल कहीं भी मोबाइल निकालकर सेल्फी लेने लग जाते हैं. कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ पंजाब की दो महिलाओं के साथ भी हुआ. सज-धजकर दोनों महिलाएं नई कार के आगे सल्फी ले रही थीं तभी ऐसा कुछ हुआ कि उनके होश उड़ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक नई कार सड़क पर खड़ी है. दो महिलाएं इस नई कार के आगे सेल्फी ले रही हैं. महिलाओं को देखकर लग रहा है जैसे वो किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार हैं. 



ठीक उसी समय एक बाइक सवार आया और बीच सड़क पर सेल्फी लेने में मग्न इन महिलाओं के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया. वीडियो पंजाब के लुधियाना का बताया जा रहा है. हालांकि ये वीडियो कब का है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.