Viral Video: शेर को झुंड में देखकर मगरमच्छ ने लगाया दिमाग, की यह हरकत
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेर का एक झुंड तालाब में शिकार करता नजर आ रहा है और तभी अचानक से वहां एक मगरमच्छ (Crocodile) आ जाता है. उसके बाद जो होता है, वह वाकई देखने लायक है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक चीते और मगरमच्छ का वीडियो सामने आया था, जो जमकर वायरल हुआ था. अब इन दिनों इंटरनेट पर शेरों के झुंड का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इसमें शेरों का एक झुंड अपने शिकार को खा रहा है, तभी पीछे से मगरमच्छ आ जाता है. देखिए, उसके बाद क्या होता है.
शेर को देख मगरमच्छ डर कर भागा
भारतीय वन अधिकारी Praveen Angusamy (IFS) ने यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘शेर जंगल का राजा हो सकता है लेकिन पानी के अंदर का नहीं. इस बात को शेर जानते हैं और स्वीकार भी करते हैं. मुझे लगता है कि यही उन्हें 'द किंग' बनाता है. साहस और बेवकूफी को अलग-अलग करना जरूरी है.'
यह भी पढ़ें- Viral Video: दो बाघों के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, दहाड़ सुनकर डर जाएंगे आप
वीडियो में आप देख सकते हैं, तालाब में झुंड में शेर शिकार को खा रहे हैं, अचानक से वहां मगरमच्छ आ जाता है लेकिन शेर और मगरमच्छ एक-दूसरे को देखकर कुछ नहीं करते और साइड से निकल जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मगरमच्छ शेरों के पास आने की कोशिश करता है. यह जानते ही सभी शेर एक्शन मोड में आ जाते हैं. वे मगर की ओर देखकर दहाड़ते हैं और मगरमच्छ आराम से चला जाता है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो पर दो हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि शेयर जंगल का राजा होना डिजर्व करता है.