नई दिल्ली: Prank Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कपल वीडियो (Couple Video) खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. कई कपल्स आपस में तरह-तरह के गेम्स (Couple Games) खेलकर एक-दूसरे के बीच अंडरस्टैंडिंग को बेहतर और मजबूत बनाते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में भी लड़का और लड़की किसी फंक्शन में ट्रस्ट गेम (Trust Game) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन लड़के के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था और वह लड़की (Boyfriend Cheating Girlfriend) को चीट करके वहां से भाग गया.


ट्रस्ट गेम में फेल हुआ कपल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए गए इस वीडियो (Funny Video) में स्टेज पर खड़ी लड़की अपने बॉयफ्रेंड से कुछ बात करके पीठ फेरकर खड़ी हो जाती है. गेम (Trust Game Rules) के नियम के हिसाब से उम्मीद थी कि उसके नीचे गिरने पर लड़का उसे थाम लेगा. लेकिन यहां तो कुछ और ही खेल हो गया. लड़की के पलटते ही लड़का दूसरी लड़की के साथ रफूचक्कर हो गया.



सेकंड्स में बिखर गया रिश्ता


लड़की को लगा कि उसका बॉयफ्रेंड वहीं खड़ा होगा और वह मजे से गिरने लग जाती है. पास खड़ा दूसरा लड़का उसे संभालने की कोशिश करता है लेकिन तब तक लड़की जमीन पर गिर चुकी होती है. लड़की का बॉयफ्रेंड उसे पलटकर देखता भी नहीं है. वह मौके का फायदा उठाकर उसे चीट करके वहां से भाग जाता है (Boyfriend Cheating Girlfriend).


यह भी पढ़ें- शख्स ने सुबह-सुबह बिगाड़ा पत्नी का मूड, चोटियों से बांध दिए 5 गुब्बारे


लोगों ने दिया हंसी वाला रिएक्शन


सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर निरंजन महापात्रा ने यह रील्स वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो (Prank Video) को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इस वीडियो पर फनी रिएक्शन दे रहे हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें