नई दिल्ली: कुछ लोग बहुत कंजूस होते हैं और उनसे किसी भी चीज की पार्टी (Party) ले पाना आसान नहीं होता है. कई बार इनकी कंजूसी जगहंसाई का कारण भी बन जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर 3 दोस्तों का एक फनी वीडियो (Friends Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक दोस्त बाकी दोस्तों (Friendship) को कोल्ड ड्रिंक की पार्टी (Coldrink Party) के लिए बला रहा रहा है.


3 दोस्तों के बीच 1 ग्लास कोल्ड ड्रिंक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर दोस्तों का एक रील्स (Instagram Reels Video) वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो (Viral Video) को देखकर लग रहा है कि इसे किसी हाईवे पर शूट किया गया है. दो दोस्त 1 ट्रक के पास सेल्फी क्लिक कर रहे हैं, तभी तीसरा दोस्त उन दोनों को एक बाइक के पास बुलाता है. बाइक पर कोल्ड ड्रिंक का 1 ग्लास रखा हुआ है और उसमें 3 स्ट्रॉ (Straw) भी हैं.



दोस्तों ने गटागट खत्म की ड्रिंक


कोल्ड ड्रिंक पार्टी (Coldrink Party) होस्ट करने वाले शख्स का स्ट्रॉ बीच में है और बाकी दोस्तों का एक-एक छोर पर. तभी कोल्ड ड्रिंक खत्म हो जाती है और बीच में खड़ा शख्स वहां से हट जाता है. ग्लास के खाली हो जाने के बाद पता चलता है कि बाकी दोनों दोस्त एक ही स्ट्रॉ से ड्रिंक पी रहे थे और असल में सारी कोल्ड ड्रिंक सिर्फ बीच में खड़े दोस्त ने पी थी.


यह भी पढ़ें- भाई-बहन ने रोकी दुल्हन की विदाई, मिन्नतें करता रहा दूल्हा


लोगों को पसंद आई ट्रिक


सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर यह रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) निरंजन महापात्रा ने शेयर किया है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को अब तक 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखकर सभी बस हंसे जा रहे हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें