Funny Video: शख्स ने खोली बीवी के Makeup की पोल, सामने आया बड़ा सच
Advertisement
trendingNow1942784

Funny Video: शख्स ने खोली बीवी के Makeup की पोल, सामने आया बड़ा सच

सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी पर बने जोक्स (Husband Wife Jokes) बहुत पसंद किए जाते हैं. हाल ही में एक फनी वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें पति अपनी पत्नी के चेहरे से मेकअप (Makeup) की परतें हटा रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कई पुरुषों को अपनी बीवी के मेकअप (Makeup) से बहुत परेशानी होती है. उन्हें समझ में नहीं आता है कि आखिर चेहरे पर इतना कुछ लगाने की जरूरत ही क्या है. साथ ही मेकअप करने में खर्च होने वाला टाइम भी उन्हें वेस्टेज लगता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के जोक्स (Husband Wife Jokes) खूब वायरल (Viral Joke) होते हैं. बीवी के मेकअप को लेकर बना एक मजेदार वीडियो (Funny Video) काफी पसंद किया जा रहा है.

  1. इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ पति-पत्नी का वीडियो
  2. हथौड़े से पत्नी का मेकअप हटा रहा था पति
  3. देखने लायक था पत्नी का चेहरा

पति ने उतारा पत्नी का मेकअप

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इंस्टाग्राम रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में पत्नी अपने फोन पर कुछ काम कर रही है. पति ने उसके गाल पर एक चम्मच लगा रखी है और साथ में हथौड़े से उस पर मार रहा है. तभी पत्नी के चेहरे से सफेद पाउडर (Powder) झड़ने लग जाता है. वीडियो (Funny Video) देखकर लग रहा है कि जैसे पत्नी का मेकअप हट रहा हो (Makeup Remover).

सामने आ रहा असली चेहरा

इस वीडियो (Husband Wife Video) में पति अपनी पत्नी का नो मेकअप लुक (No Makeup Look) दिखाने की कोशिश कर रहा है. पत्नी ने बहुत अच्छा मेकअप किया हुआ है और पति उसे हटाने में जुटा हुआ है. तभी पत्नी फोन से नजरें हटाकर उसकी तरफ देखने लग जाती है और इशारे से उसे ऐसा करने से मना करती है.

यह भी पढ़ें- भाई-बहन ने रोकी दुल्हन की विदाई, मिन्नतें करता रहा दूल्हा

पति की अब खैर नहीं...

इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर यह वीडियो निरंजन महापात्रा ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को पति-पत्नी (Husband Wife Jokes) की यह जोड़ी खूब मजेदार लग रही है.

ऐसे फनी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news