नई दिल्ली: पैराग्लाइडिंग (Paragliding) करना काफी रोमांचक होता है. आपने कई लोगों को पैराग्लाइडिंग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को भी पैराग्लाइिंग करते हुए देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का पैराग्लाइिंग (Paragliding) करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर आप एक पल के लिए हैरान जरूर हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैराग्लाइडिंग कर कुत्ते ने किया हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कुत्ता पैराग्लाइिंग (Paragliding) करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो में आपको जो भेड़िए जैसा डॉगी दिख रहा है, उसका नाम है नवाब और वो हस्की नस्ल का है. इस डॉगी ने 6500 फीट की ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग की है. नवाब का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है और इसके मुताबिक, पैराग्लाइडिंग करने वाला यह पहला भारतीय कुत्ता है.



कुत्ते के फॉलोअर हैं 10 हजार
नवाब के मालिक रोहन त्यागी और उनकी वाइफ हिमांशी हैं. वो ही उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैंडल करते हैं. इंस्टाग्राम पर नवाब के 10 हजार तो फॉलोअर्स हैं. इस कुत्ते का नाम नवाब क्यों पड़ा, इसके पीछे भी एक कहानी है. दरअसल, ये कुत्ता हैदराबाद से आया है इसलिए इसका नाम नवाब रखा गया है. रोहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैराग्लाइिंग करते समय नवाब बिल्कुल भी नहीं डर रहा था. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इंटरनेट पर नवाब छाए हुए हैं. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, कुत्ते ने क्या लाइफ पाई है तो वहीं कुछ यूजर्स उसके मालिक की तारीफ कर रहे हैं. इस पोस्ट पर ऐसे कई शानदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं.


ऐसे ही अजब-गजब वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें