Donald Trump जैसा दिखता है ये कुल्फीवाला, आवाज सुनकर बौखला जाएंगे आप; देखें Video
जब तक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब तक वे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में ही रहते थे. अब जब वो इस पद पर नही हैं, तब एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है.
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने विवादित बयानों और हरकतों से नहीं बल्कि उनके हमशक्ल की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले एक वीडियो (Viral Video) ने पूरी दुनिया में गदर मचाया है. पाकिस्तान (Pakistan) का एक वीडियो, जिसमें एक शख्स कुल्फी बेच रहा है, जो बिल्कुल डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जैसा दिखाई दे रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जैसा दिखता है कुल्फीवाला
जब तक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब तक वे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में ही रहते थे. अब जब वो इस पद पर नही हैं, तब एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका हमशक्ल ढूंढ़ निकाला है. वो भी पाकिस्तान (Pakistan) में. ये शख्स पाकिस्तानी है और वहां कुल्फी बेचता है. इंटरनेट पर ये रातोंरात स्टार बन गया है. वजह है कि लोग इसे डोनाल्ड ट्रम्प का हूबहू बता रहे हैं.
दुनियाभर में छाया ये कुल्फी वाला 'ट्रंप'
इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि कुल्फी बेचने वाला शख्स गलियों में जोर-जोर से गाना गा रहा है और कुल्फी बेच रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कुल्फी बेचने वाले के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. कमेंट कर इसकी शक्ल ट्रंप जैसी होने पर हैरानी जता रहे हैं.
VIDEO