नई दिल्ली: भारत देश विविधताओं से भरा हुआ है. यहां टैलंट की कोई कमी नहीं है. देश के कोने-कोने से ऐसी पॉजिटिव खबरें (Positive News) सबका दिल जीत लेती हैं. मिजोरम (Mizoram) में रहने वाली एक स्कूली छात्रा इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Trend) पर ट्रेंड कर रही है. उसके एक पोस्ट ने उसे स्टार बना दिया है. आप भी देखिए सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा उनका एक वीडियो (Viral Video).


हाई हील्स में ढाया कहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिजोरम (Mizoram) में रहने वाली Cindy Colney एक फुटबॉलर (Footballer) हैं. जहां आमतौर पर लड़कियों को ऊंची हील्स (High Heels) में चलने में भी परेशानी महसूस होती है, वहीं सिंडी अपनी हाई हील्स में फुटबॉल (Football Player) को जबर्दस्त तरीके से किक (Football Kick) मार देती हैं. हाई हील्स में फुटबॉल (Footlball In High Heels) खेलने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा है.


VIDEO




खेल मंत्री को भी पसंद आया टैलंस


मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे (Mizoram Sports Minister Robert Royte) ने प्लेयर की तारीफ करते हुए उसकी कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थी. उसके बाद ही हाई हील्स (High Heels) पहनकर फुटबॉल खेलते हुए उसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रील्स (Instagram Reels) के तौर पर शेयर किया गया है. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देखकर लेडीबॉलर (Ladyballer) की अदाओं के कायल हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- वीडियो में देखिए Twins की क्यूट हरकत, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने बरसाया प्यार


सेट किया खेल का नया लेवल


सिंडी रेमरुतपुई मिजोरम के आइजोल (Aizawl, Mizoram) की रहने वाली हैं. दसवीं में पढ़ने वाली इस स्टूडेंट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. रेमरुतपुई के सोशल मीडिया प्रोफाइल (Social Media Profile) पर भी उसकी प्रतिभा को देखा जा सकता है. रेमरुतपुई स्टेट और नेशनल लेवल की कई चैंपियनशिप (National Level Champion) में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. 2020 में टॉयलेट पेपर (Toilet Paper Challenge) के साथ एक चैलैंज करने पर भी सिंडी चर्चा में रह चुकी हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें