नई दिल्ली: अभी तक आपने कुत्ते, बिल्लियों और तोते जैसे कई पशु-पक्षी देखे होंगे, जो अच्छी ट्रेनिंग (Animals Training) मिलने के बाद गजब कारनामे कर जाते हैं. तोता इंसानों की तरह बोलने लग जाता है तो वहीं कुत्ते घर की रखवाली करने के साथ ही न्यूज पेपर उठाकर लाने तक में सक्षम हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी पालतू चूहे (Pet Rat) के कारनामे देखे हैं? सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चूहे का वीडियो वायरल (Pet Rat Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी (Shocking Video).


दुनिया ने देखा चूहे का टैलेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर लोग चूहों से काफी परेशान रहते हैं. दरअसल, उनकी चीजों को कुतरने की आदत किसी को भी परेशान करने के लिए काफी होती है. लेकिन कुछ लोग क्यूट चूहों (Cute Rat) को अपने घरों में पालते भी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नामक अकाउंट पर एक पालतू चूहे 'डोनट' (Donut) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस चूहे को बड़ी जबरदस्त ट्रेनिंग (Pet Rat Training) दी गई है, जिसे देखकर दुनिया हैरान है (Shocking Video).



ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो


पालतू चूहे 'डोनट' (Pet Rat Donut) के 35 सेकंड के वीडियो (Viral Video) को खबर लिखे जाने तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे. इस क्यूट चूहे (Cute Rat) को बास्केटबॉल खेलने की ट्रेनिंग (Basketball Match) दी गई है. उसके लिए अलग से छोटा सा बास्केटबॉल कोर्ट (Basketball Court) बनाया गया है, जिसमें वह अपने कौशल (Rat's Talent) का नमूना दिखा रहा है. कई पड़ाव पार करते हुए चूहा बहुत आसानी से बॉल को बास्केट (Pet Rat Playing Basketball Match) में डाल देता है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें