Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) के इस जमाने में बच्चों का टैलेंट (Talented Kids) खुलकर बाहर आने लगा है. अब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका आसानी से मिल जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह बच्ची क्रिकेट (Cricket Player) की शानदार प्लेयर है और इसका टैलेंट देखकर खिलाड़ी भी चौंक जाएंगे.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक 6 साल की बच्ची महक फातिमा (Mehak Fathima) का वीडियो गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस बच्ची को क्रिकेट (Cricket) खेलने का बहुत शौक है. इसकी बैटिंग स्किल्स (Batting Skills) देखकर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी हक्के-बक्के (Shocking Video) रह जाते हैं. इस बच्ची का टैलेंट देखकर उसकी उम्र पर यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. उसके बैटिंग शॉट (Batting Shot) सोशल मीडिया यूजर्स के दिल पर छा गए हैं.
केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) की रहने वाली 6 साल की महक फातिमा (Mehak Fathima) के कोच उसके पिता हैं. क्रिकेट (Cricket) में महक की रुचि तब जागी, जब उसने पिता को अपने 3 साल के भाई को क्रिकेट का खेल सिखाते हुए देखा. इसके बाद नन्ही महक ने अपने पिता से सवाल किया कि क्या वो उसे सिर्फ इसलिए बैटिंग (Batting) नहीं सिखा रहे हैं कि वह एक लड़की है. मासूम महक की ऐसी बातें सुनने के बाद पिता ने उसे भी क्रिकेट खेलना सिखाया और आज उसका टैलेंट देखकर हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें- ये है अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द, पढ़ने में लग सकते हैं 4 घंटे; जरूर करें ट्राई
महक की बैटिंग स्टाइल (Batting Style) का वीडियो (Cricket Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग उसकी और उसके कोच पिता की खूब तारीफ कर रहे हैं. हर कोई महक फातिमा (Mehak Fathima) के टैलेंट का मुरीद होता जा रहा है.