कछुआ टैक्सी का Video हुआ वायरल, कैपीबरा नाम के जीव ने की सवारी
Turtle Taxi: यूं तो आपने कई सवारियों की सवारी की होगी लेकिन इन दिनों एक अनोखी सवारी का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दरअसल, एक कछुआ अपने दोस्त के लिए टैक्सी बन गया है. साथ ही वो अपने दोस्त को सवारी भी करा रहा है.
Viral Video Of Turtle Taxi: दुनिया भर में कई तरह की टैक्सी चलती हैं. कहीं पर पिले रंग की तो कहीं पर काले रंग की. लेकिन इन दिनों एक अनोखी टैक्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस बार एक कछुआ टैक्सी बना है. साथ ही वो अपने नन्हें दोस्त को टैक्सी की सवारी भी कराता नजर आता है. कछुआ अपनी पीठ पर कैपीबरा नाम के जीव को सवारी कराता दिखता है. नेटिजन्स को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कैपीबरा और कछुए की दोस्ती की तारीफ भी कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कछुए आसपास में खड़े हैं. वहीं एक कछुए के ऊपर कैपीबरा नाम का जीव बैठा हुआ है. बता दें कि कैपीबरा चूहे जैसा दिखने वाला एक जीव होता है. जो साइज में चूहे से थोड़ा बड़ा होता है. कैपीबरा को बैठाकर कछुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता है. वो अपने दोस्त को पीठ पर बैठाकर कमरे के चक्कर लगाने लगता है. वहीं वीडियो के अंत तक कैपीबरा कछुए की पीठ नहीं छोड़ता. वो उसी पर डरा सहमा खड़ा रहता है.
देखें वीडियो:
ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को अच्छा रिस्पांस मिला है. अब तक इस वीडियो को 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग कैपीबरा और कछुए की दोस्ती की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कुछ लोग दोनों की दोस्ती पर मजेदार मीम्स और तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.