जरा सी बहस पर चप्पल से पिटाई करने लगे दो शख्स, मारपीट के Video ने लोगों को हैरानी में डाला
Fight Video: वीडियो में एक बुजुर्ग और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को एक-दूसरे को चप्पलों से पीटते हुए देखा जा सकता है. दोनों शख्स पहले बहस करते हैं और फिर एक दूसरे को थप्पड़ मारने लगते हैं.
Slipper Fight Video: किसी न किसी वजह से कई वीडियो वायरल हो जाते हैं, जहां लोगों को आपस में झगड़ते या बहस करते देखा जा सकता है. अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लोगों को सार्वजनिक रूप से जबरदस्त लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक बुजुर्ग और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को एक-दूसरे को चप्पलों से पीटते हुए देखा जा सकता है. दोनों शख्स पहले बहस करते हैं और फिर एक दूसरे को थप्पड़ मारने लगते हैं. इसके बाद, बुजुर्ग शख्स अपना जूता निकालता है, उधर अधेड़ शख्स भी अपने पैर से जूता निकालता है. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को चप्पलों से जमकर पीटा.
एक-दूसरे का कॉलर पकड़ जमकर पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग एक-दूसरे का कॉलर पकड़े हुए हैं और अपने-अपने जूते-चप्पल को लेकर एक दूसरे को बारी-बारी से पीटते रहते हैं. वहीं, आस-पास खड़े हुए लोग इस झगड़े को देखते ही रहते हैं. जबरदस्त मारपीट के बाद एक शख्स बीच-बचाव के लिए आता है और उन्हें मारपीट करने से रोक देता है. उसने एक शख्स को दूसरी तरफ भेजा जबकि दूसरे वाले को उसके अपोजिट साइड जाने के लिए कहा. चप्पल से पिटाई करने के बाद झगड़ा शांत हो जाता है और दोनों ही अपने जूते-चप्पल पहनकर वापस जाने लगते हैं.
लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन
इस वीडियो को टैम खान नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'गन्स डाउन, शूज अप!' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'महिलाओं को भी पीछे छोड़ दिया'. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये किसी भी बंदूक, एके47, एटम बम, एयरबॉम्बिंग जैसे हथियारों की लड़ाई से बढ़िया है. इनसे सीखना चाहिए हाथों से लड़ाई करना.' सार्वजनिक लड़ाई कोई नई बात नहीं है. लंदन में मैकडॉनल्ड्स के बाहर एक घटना में डिलीवरी ड्राइवरों का एक समूह आपस में भिड़ गया. उन्होंने सिर्फ एक-दूसरे को लात ही नहीं मारी, उन्होंने एक-दूसरे के सिर पर हेलमेट से प्रहार भी किया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर