एस्केलेटर से उतरने के लिए काफी स्ट्रगल करती दिखीं 2 आंटियां, वीडियो देख लोग बोले- `ये कौन सा स्टाइल है!`
Aunty Struggle on Escalator: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 आंटियां एस्केलेटर से उतरने के लिए काफी स्ट्रगल करते हुए दिख रही हैं. वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग मजे लेने लगे, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 'ये तो आम बात है'. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...