खतरनाक अजगर से डरने की जगह उस पर ही बैठकर सवारी करने लगे 2 बच्चे, वीडियो देख लोग बोले- `बच्चों के आगे सब फेल हैं`
Children Riding on Python: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. दरअसल वीडियो में 2 बच्चे खतरनाक अजगर से डरने की जगह उसी की पीठ पर सवारी करने लगे. सवारे करते हुए बच्चे क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन्स भी दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर लोग बच्चों की बहादूरी को सलाम भी कर रहे हैं साथ ही कुछ लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. देखें ये वायरल वीडियो................