स्कूटी से आईं 2 लड़कियां, चुराने लगीं बड़ा सा गमला, लेकिन आखिर में यूं हो गया `मिशन फेल`, देखें ये गजब का वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर शायद आपकी भी हंसी छूट जाए. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 लड़कियां स्कूटी से आती हैं. दोनों उतरकर एक बड़ा सा गमला चुराने लगती हैं. जैसे ही गमला लेकर दोनों स्कूटी पर बैठती हैं दोनों गिर जाती हैं. वीडियो को X (पूर्व ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो......