यहां सब कुछ पॉसिबल है! 3 पहिए वाले ई-रिक्शा को कनवर्ट कर बना दी 5 टायर वाली कार, वीडियो देख लोग बोले `व्हाट ए जुगाड़!`
Viral Jugaad Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे यहां सब कुछ पॉसिबल है! दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स छोटी सी कार को चला रहा है. आपको बता दें कि ये कार एक 3 पहिए वाला इ-रिक्शा है जिसे जुगाड़ से 5 पहिए वाली कार बनाया गया है. इसके आगे तोप भी लगाई गई है. देखने में ये कार बिल्कुल किसी जीप जैसी लग रही है. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'व्हाट ए जुगाड़!', दूसरे यूजर ने लिखा 'सुपर'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @beautifulgulabinagri नाम के पेज से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो......