VIDEO: जब मच्छरों ने फ्लाइट में बोला हमला, तो खूबसूरत एयर होस्टेस को यूं बनना पड़ा Mosquito Killer
Mosquito in Flight: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इंडिगो की फ्लाइट का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खूबसूरत एयर होस्टेस फ्लाइट में mosquito racket लिए मच्छरों को मार रही है. दरअसल फ्लाइट में मच्छरों ने हमला कर दिया था जिससे यात्री परेशान हो गए थे. इसके लिए एयर होस्टेस को Mosquito Killer बनना पड़ा. ये घटना कब की है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. देखिए ये वायरल वीडियो.............