अरे बाप रे! कोबरा के बच्चे से यूं प्यार जताता दिखा शख्स, वीडियो देखकर ही कांप जाएगी रूह!
गुरुत्व राजपूत Mon, 02 Dec 2024-5:00 pm,
Baby Cobra Video: बहुत लोगों को जानवरों से प्यार होता है. कई लोग अपने फेवरेट पेट भी रखते हैं. अधिकर लोगों को कुत्ता, बिल्ला या फिर तोता रखना पसंद होता है. लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला. दरअसल वायरल वीडियो में एक शख्स कोबरा के बच्चे से यूं प्यारा जताता और खेलता हुआ दिख रहा है. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखें रूह कंपाने वाली वीडियो..........