अरे भाईसाहब! साड़ी पहनने में सरदार जी ने महिलाओं को भी कर दिया फेल, स्पीड देखकर आंटियों ने पकड़ लिया माथा
Sardar Ji Wore Saree: आमतौर पर महिलाओं को साड़ी पहनने में बहुत समय लगता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सरदार जी दुकान में साड़ी पहनकर दिखाते हैं. साड़ी पहनने में उन्हें महज कुछ सेकेंड का समय लगता है. वीडियो देखकर आंटियां हैरान रह गईं कि ऐसे कैसे इतनी जल्दी साड़ी पहनी जा सकती है...