अरे भैया रे! महिला ने Parle G बिस्किट बना दी बिरयानी, वीडियो देख भन्ना गया लोगों का दिमाग, बोले `क्या-क्या देखना पड़ रहा है!`
Parle G Biryani Video: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने बिरयानी के साथ ही एक्सपेरिमेंट कर डाला. दरअसल महिला ने Parle-G बिस्किट डालकर बिरयानी बना दी. वीडियो देख लोगों भड़क गए और कमेंट्स में नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा 'अगला पैंडेमिक यही लाएगी', वहीं, दूसरे ने लिखा 'क्या-क्या देखना पड़ रहा है'. देखिए ये वायरल वीडियो...