पहले अंकल को पकड़ाई चप्पल, फिर झट से इस तरह बस में चढ़ गई आंटी, वीडियो देख यूजर्स बोले- ट्रू लव
Viral Videos: बस में सफर तो लगभग हर किसी ने किया होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी का बस में चढ़ने का तरीका देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल महिला पहले बस में मौजूद एक अंकल को चप्पल पकड़ाती है फिर खिड़की से बस में चढ़ जाती है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.