ढोलक की थाप पर आंटी ने गाया Kumar Sanu का गाना, बैठे-बैठे थिरकने का करने लगेगा मन, लोग बोले- vibe तो है
Viral Song on Dholak: आपने सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियोज तो खूब देखें होंगे जिसमें कई बार लोग अपना टैलेंट शोकेस भी करते हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ढोलक बजा रहा है और इसी धुन पर महिला कुमार सानू का गाना 'सरकी जो सिर से वो धीरे धीरे...पागल हुआ मैं धीरे-धीरे' गाना गाते हुए नजर आ रही है. गाना सुनकर आपका बैठे-बैठे थिरकने का मन करने लगेगा. देखें वीडियो..