ऑटो चालक ने ड्राइविंग करते-करते दिलखोलकर यूं गाया गाना, वीडियो ने जीत लिया इंटरनेट यूजर्स का दिल, बोले `एक नंबर अंकल जी`
Auto Driver Singing Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा सकता है कि एक शख्स कार चला रहा है और उसके साइड में जा रहे ऑटो ड्राइवर को गाना गाने के लिए गुजारिश करता है. इसके बाद ऑटो चालक ड्राइविंग करते-करते दिलखोलकर गाना गाता है. ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. कमेंट्स में लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'शौक नहीं छूटना चाहिए', दूसरे यूजर ने लिखा 'एक नंबर अंकल जी'. वीडियो को @advrahull.17 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए..........