Video देखो और बताओ, किसकी गलती? कार वाले, ऑटो वाले या फिर `गिरपड़े` शख्स की
Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक्सीडेंट की वीडियोज वायरल होती हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक ऑटो सड़क पर चल रहे शख्स को टक्कर मार देता है. क्या आप वीडियो देखकर बता सकते हैं इस वीडियो में किसकी गलती है कार वाले, ऑटो वाले या फिर 'गिरपड़े' शख्स की?... वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bhomharyana नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.