गद्दीदार सीटें, रंग-बिरंगी लाइटें, एक्वेरियम... पुणे की सड़कों पर घूमता दिखा अतरंगी ऑटोरिक्शा, वीडियो देख लोग बोले- `एक बार जरूर बैठना है`
Pune Auto Rickshaw Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अतरंगी ऑटोरिक्शा पुणे की सड़कों पर फर्राटा भरता दिखा. दरअसल, ये कोई आम ऑटो नहीं बल्की इसमें गद्दीदार सीटें, रंग-बिरंगी लाइट लगी हुईं हैं. इतना ही नहीं इस ऑटों में एक एक्वेरियम भी है. वीडियो वायरल होने पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. देखें ये वायरल वीडियो...