इंटरनेट पर छाया `पांव की जूती` गाने का B Praak वर्जन, Video देख बार-बार सुनने के लिए हो जाएंगे मजबूर
Paon Ki Jutti Song Trend: सोशल मीडिया पर फिलहाल पांव की जूती गाने का ट्रेंड चल रहा था. हर कोई वायरल और फेमस होने के लिए इस गाने पर रिल्स बना रहा था. इसी बीच बॉलीवुड सिंगर B Praak का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर पांव की जूती गाने का बी प्राक वर्जन वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arvindrkhaira अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि BPraak एक ग्रूप के साथ मिलकर इस गाने को अपने अंदाज से रिक्रिएट कर रहे हैं. फैन्स को इस गाने का ये वाला वर्जन काफी पसंद आ रहा है और लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं.