अपनी मां की पीठ पर बैठकर यूं प्यार जताता नजर आया बेबी जिराफ, क्यूट वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान!
Baby Giraffe Cute Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की वीडियो वायरल होती रहती ही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेबी जिराफ अपनी मम्मी की पीठ पर यूं प्यार जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो को @Enezator नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.......