लड़कों की हीरोपंती पड़ गई भारी, एक गलती से दूल्हे की बग्गी हुई धुआं-धुआं, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें
Baggi Caught Fire: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. दरअसल वीडियो किसी बारात का है. बारात में कुछ लड़के दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर फायर गन चलाते हैं. इससे बग्गी में रखे पटाखे आग पकड़ लेते हैं और फट जाते हैं. इससे बग्गी में आग लग जाती है. देखें ये चौंका देने वाला वीडियो....................