बहुत खतरनाक चलाता है... साइकिल चलाने पर शख्स ने की बच्चे की तारीफ, फिर अचानक जो हुआ... देखकर छूट जाएगी हंसी!
Cycling Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बच्चे के साइकिल चलाने पर तारीफ करते हुए कहता है 'बहुत खतरनाक चलाता है ये वाला.' इसके बाद बच्चे को जोश आता है और लहराते हुए साइकिल चलाने लगता है. तभी अगले पल वो मोड़ पर गिर जाता है. इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स भी हंसने लगता है. वीडियो को X पर @RohitFusion45 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.....