बाजार में आ गए स्पाइसी `ब्लैक कोबरा मोमोज`, वीडियो देख लोग बोले- `खाने वाला पक्का डॉक्टर के पास जाएगा`
Black Cobra Momos Viral: आपने पनीर, स्टीम, तंदूरी मोमोज तो खाए ही होंगे. इन दिनों बाजार में मोमोज की नई वैरायटी आ गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मोमोज में कई सारी सॉस डाल कर एक डिश बनाता है जिसका नाम 'ब्लैक कोबरा मोमोज' रखा है. जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग मजे लेने लगे. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...