शादी में दुल्हन हो गई ओवर एक्साइटेड, दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर करने लगी डांस, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Dulhan Dance on Baggi: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन शादी में ओवर एक्साइटेड होकर दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर डांस करने लगती हैं. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'दुल्हन की इस खुशी को किसी की नजर ना लगे', दूसरे यूजर ने लिखा 'लगता है मन की शादी हुई है दोनों की'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @charlee_creation नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो........